Bihar News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों बिहार की राजनीति में सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है। चर्चा है कि वह इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में क़िस्मत आज़मा सकती हैं। इसी बीच राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा और तेज हो गयी की ज्योति सिंह मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी(VIP) में शामिल हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर यह तेज़ी से फैल रहा है कि ज्योति सिंह ने VIP पार्टी के नेताओं से मुलाक़ात की और वे जल्द ही पार्टी जॉइन कर सकती है। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न ही ख़ुद ज्योति सिंह और न ही VIP पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी किया गया है। बावजूद इसके राजनीतिक विश्लेषक इसे एक बड़ी रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, जो ख़ुद भी भोजपुरी बैकग्राउंड से आते हैं पिछड़े और दलित वर्गों में मज़बूत पकड़ रखते हैं । पवन सिंह और उनकी पत्नी की भोजपुरी बेल्ट में लोकप्रियता को देखते हुए VIP पार्टी उन्हें अपने पाले में लाकर क्षेत्रीय समीकरणों को साधना चाहती है। अगर ज्योति सिंह VIP में शामिल होती है तो यह पार्टी के लिए एक बड़ा चेहरा साबित हो सकता है।
Also Read: Darbhanga News: छात्र आंदोलन की सफलता के लिए बेनीपुर में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
इस दौरान सोशल मीडिया पर कई यूज़र्ज़ ने ज्योति सिंह के राजनीति में आने की सराहना की है, तो कुछ ने इसे पवन सिंह की राजनीतिक साथ असफलता के बाद एक नया प्रयास बताया है। ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई ग्रुप्स में यह भी कहा जा रहा है कि अगर ज्योति सिंह चुनाव लड़ती है तो वे भोजपुर या सिवान जैसे किसी सीट से उम्मीदवार बन सकती है।
हालांकि अभी तक ज्योति सिंह के VIP में शामिल होने को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से राजनीतिक हलचल और सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं, उससे यह तय माना जा रहा है कि कुछ बड़ा राजनीतिक ऐलान जल्द हो सकता है। अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि VIP पार्टी या ख़ुद ज्योति सिंह इस बारे में कब तक कोई आधिकारिक बयान देती हैं।