Bihar Election 2025: खबर रोहतास जिले के डेहरी से है. भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता-गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज डेहरी में ऐलान किया है कि अगर उन्हें किसी बड़ी पार्टी से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. यह तय है कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. जनता के आशीर्वाद से वह इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पिछले दो महीने से किसी भी राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं हैं.
उन्होंने अभी तक किसी भी पार्टी से बात नहीं की है. लेकिन अगर उन्हें किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. यह तय है कि वह काराकाट क्षेत्र की किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगी. भले ही उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़े. आपको बता दें कि ज्योति सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी के आउटलेट के उद्घाटन के लिए रोहतास जिले के डेहरी पहुंची थीं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पिता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. ऐसे में वह अपने पिता के इलाज के लिए पिछले दो महीने से दिल्ली में थीं. जिसके चलते राजनीतिक गतिविधियां कुछ हद तक कम हो गई हैं. लेकिन इतना तय है कि वह काराकाट इलाके के किसी न किसी विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लगेगी। चाहे वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही क्यों ना हो। बता दे की पावर स्टार के नाम से चर्चित भोजपुरी गायक अभिनेता पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से पिछले चुनाव में किस्मत अजमाया था।
Also Read: Darbhanga News: बहेरा में दो समुदायों में झड़प और पथरबाजी, 6 लोग घायल
लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उस दौरान ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार करती नजर आई थीं. चुनाव खत्म होने के बाद पवन सिंह काराकाट इलाके में सक्रिय नहीं रहे. लेकिन उनकी पत्नी पवन ज्योति सिंह पिछले एक साल से लगातार क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं. इतना ही नहीं वह इलाके की एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर रही हैं.
आपको यह भी बता दें कि अभिनेता पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ वैवाहिक जीवन मधुर नहीं है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.
Also Read: New Rules Today: जुलाई 2025 से लागू होंगे 10 अहम बदलाव,यात्रा और दस्तावेजों पर दिखेगा असर