Madhubani News : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में सरकार की ओर से जहां जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है, वहीं किसान ड्रेजिंग का काम भी करा रहे हैं.वहीं दूसरी ओर सभी राजस्व कर्मचारियों के एक सप्ताह से अधिक समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ऐसे भूस्वामियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं प्रखंड में आम लोगों को दाखिल खारिज, जमीन का लगान सहित विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को बड़ी संख्या में आम लोग विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे।लेकिन कर्मचारी नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी विजय यादव, अमित कुमार, बब्लू कुमार, अनिल कुमार, रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोपगुट के आह्वान पर सभी राजस्व कर्मचारी 17 छोटी-छोटी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
राजस्व कर्मचारी पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी मुख्य मांगों में नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों के लिए उनके गृह जिले में पद स्थापित करना और पंचायत में रिक्त पड़े राजस्व कर्मचारियों के पदों पर तत्काल नियुक्ति शामिल है.
सुमित कुमार राउत