Kaimur News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के तहत आज कैमूर के चैनपुर में बिहार परिवर्तन जनसभा में पहुंचे. किसान इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो-दो वोटर आईडी कार्ड मिलने पर भी तंज कसा.
डोमिसाइल लागू होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है, जनता की जीत है. 20 साल में कुछ नहीं किया, लड़के डोमिसाइल के लिए संघर्ष कर रहे थे. अब नीतीश सरकार ने देख लिया है कि जनता ने उन्हें हटाने का मन बना लिया है. इसलिए हम पेंशन बढ़ा रहे हैं और डोमिसाइल लागू कर रहे हैं. अब जनता बिहार में डोमिसाइल लागू करने या बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपये बढ़ाने से भ्रमित होने वाली नहीं है। जनता ने फैसला कर लिया है और इस बार लालू-नीतीश का हटना तय है।
Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते दो मुन्ना भाई पकड़े गए
उन्होंने कहा कि अभी भी सैकड़ों काम बाकी हैं. बिहार से गरीबी मिटाना है, बेरोजगारी और पलायन मिटाना है. ऐसा होने तक हम रुकने वाले नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनके पास एक भी वोटर आईडी कार्ड नहीं है. उनका नाम काट दिया गया है. अब चुनाव आयोग बता रहा है कि उनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं. लेकिन ये मामला तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग के बीच का है. वो लोग अपने को अपना समझेंगे. इससे जनता को कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा कब मिलेगी. बिहार से बच्चों का पलायन कब रुकेगा?
यह जन सुराज के संघर्षों का ही परिणाम है कि 20 साल से सोई हुई नीतीश सरकार को भी अब जनता का डर सताने लगा है! pic.twitter.com/LHs2yBqNh0
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) August 4, 2025
कैमूर में प्रशांत किशोर ने लालू, नीतीश और मोदी पर बोला हमला, कहा- इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट नहीं, इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कैमूर की जनता से अपील की थी कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट नहीं करना है. इस बार अपने बच्चों को वोट दें और बिहार में जनता का शासन स्थापित करें. इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद चैनपुर या मोहनिया या कैमूर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. पूरे बिहार से ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा.
प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा भी किया और कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा. तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।













