Darbhanga News: उत्तर बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. अब खांसी और फेफड़ों से संबंधित गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दरभंगा से बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। आज दरभंगा शहर में प्रख्यात श्वसन रोग विशेषज्ञ (Respiratory Medicine Specialist) डॉ. आशुतोष कुमार प्रतिहस्त (MBBS, MD – Respiratory Medicine, Consultant Pulmonologist) के अस्पताल का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग, डॉक्टर और स्थानीय लोग मौजूद रहे. उद्घाटन अवसर पर डॉ. आशुतोष प्रतिहस्त ने कहा “उत्तर बिहार में लंबे समय से खांसी, अस्थमा, टीबी, एलर्जी और फेफड़े से संबंधित बीमारियों के बेहतर इलाज की सुविधा नहीं थी। मरीजों को पटना, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। अब आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ परामर्श से यह सुविधा दरभंगा में ही उपलब्ध है। हमारी कोशिश होगी कि लोगों को समय पर सही इलाज और जांच की सुविधा मिले, ताकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की परेशानी कम हो सके।’
अस्पताल में आधुनिक उपकरणों के साथ परीक्षण सुविधाएं, स्पिरोमेट्री, नेबुलाइजेशन, एक्स-रे, ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेशन और अन्य अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। इसके अलावा यहां खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, एलर्जी और फेफड़ों के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा शिवधारा बाजार समिति में भव्य पूजा पंडाल, चार धाम की झलक
स्थानीय लोगों ने इसे न सिर्फ दरभंगा बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस अस्पताल से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भी सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा.