Darbhanga News: दरभंगा के प्रतिष्ठित सीएम कॉलेज की पीजी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा मोनिका समस्तीपुर की रहने वाली थी. परिवार के मुताबिक 27 जून 2025 को दरभंगा कॉलेज के लिए निकली थी और अचानक लापता हो गई.हालांकि परिजन ने सीएम कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आख़िरी बार वह कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में प्रवेश करते हुए दिखाई दी थी, लेकिन उसके बाहर निकलने का कोई वीडियो नहीं मिला।
इससे पूरे मामले में साजिश का शक गहराने लगा. लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल मुश्ताक अहमद शुरू से ही इसे सिरे से खारिज करते रहे. इस बात को लेकर मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में था. उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी और अपनी बेटी की खोजबीन की गुहार लगायी. लेकिन जब कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो कई सामाजिक संगठनों और मीडिया ने मामले को उठाया.
शुरुआत में पुलिस इस केस को ‘स्वेच्छा से शादी के लिए भागना’ मानकर जांच कर रही थी। लेकिन कॉलेज परिसर में CCTV में सिर्फ एंट्री फुटेज मिलने और एग्ज़िट फुटेज न मिलने से जांच पर सवाल खड़े हो गए। मामला बढ़ गया. सिटी एसपी, डीजीपी और स्थानीय सांसद ने हस्तक्षेप किया. मोनिका के पिता पवन कुमार ने भी दरभंगा एसएसपी से मिलकर अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है.
सात दिन बीत जाने के बाद गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जो मोनिका का बताया जा रहा था. जिसमें वह एक पेपर पढ़ते हुए कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उन्होंने साफ कहा- “किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया है। मुझे ढूंढने की जरूरत नहीं है, नहीं तो मैं मानहानि का केस कर दूंगी।” मोनिका ने अपने पिता को भी संबोधित किया और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल करने वालों को चेतावनी दी कि वे गोपनीयता का उल्लंघन न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Ranchi News: नितिन गडकरी ने किया रांची में रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्रा मोनिका के पिता ने जानकारी के आधार पर बताया कि मोनिका की शादी 1 जुलाई को होनी थी, जिसके लिए वह तैयारी कर चुकी थी और कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी. बाद में पता चला कि वह 2 लाख रुपये कैश और सारे गहने लेकर भाग गई है.