Patna News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज एक बार फिर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी नेताओं पर आरोपों की तीसरी किस्त जारी की. इस बार उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के नाम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल से 25 लाख रुपये रिश्वत लेकर दिल्ली में अपनी पत्नी के नाम पर एक फ्लैट खरीदा.
प्रशांत किशोर ने बताया कि मंगल पांडे और दिलीप जयसवाल दोस्त हैं. साल 2020 में कोविड के समय बिहार के लोग दवा और एंबुलेंस के लिए भटक रहे थे. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिल्ली के द्वारका इलाके में अपनी पत्नी के नाम पर 86 लाख रुपये का फ्लैट लिया था. इसके लिए मंगल पांडे की पत्नी उर्मीला पांडे को उनके ससुर (मंगल पांडे के पिता) अवधेश पांडे के खाते से 25 लाख रुपये दिए गए थे.
बड़ी बात यह है कि यह पैसा दिलीप जयसवाल के खाते से अवधेश पांडे को ट्रांसफर किया गया था. साथ ही मंगल पांडे ने 2020 में दिए गए हलफनामे में इस लोन का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने बताया कि 6 अगस्त 2019 को दिलीप जयसवाल के खाते से आरटीजीएस के जरिए यह पैसा ट्रांसफर किया गया था. फ्लैट की खरीदारी में दिलीप जयसवाल भी गवाह बने. ये सभी दस्तावेज हमारे पास हैं.
छह अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 86 लाख रुपये देकर फ्लैट लिया गया था। इसके बाद किशनगंज के एमजीएम कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया. इससे पहले 20 वर्षों तक एमजीएम कॉलेज में बीएन मंडल विश्वविद्यालय से डिग्री मिलती थी.
Also Read: Darbhanga News: हाईवे पर चलती एक गाड़ी में अचानक लग गई आग, कुछ ही मिनटों में जलकर राख