Viksit Bharat: भाजपा जयनगर द्वारा विकसित भारत 2047 संकल्प कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के डोडवार पंचायत बगेवा टोल के बूथ संख्या-240 एवं 241 पर किया गया, जिसमें उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शपथ ली. जागरूक नागरिक बनने, लोकतंत्र को मजबूत करने और स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध और स्वस्थ भारत का निर्माण करने का संकल्प दिलाया। साथ ही जाति, धर्म, नारी सम्मान और सशक्तिकरण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर सचेतक सह खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्यारह साल बेमिसाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बीते ग्यारह वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्य जैसे आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा, हम सभी को वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्पित होकर काम करना होगा। इसी उद्देश्य से यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है.
Also Read: Madhubani News: एसएसबी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली
वही इस मौके पर बीस सूत्री के अध्यक्ष उद्धव कुंवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र शर्मा, महेंद्र पासवान, रोहित नारायण यादव, सुरेश प्रसाद, सूरज गुप्ता, प्रमिला पूर्वे, राम कुमार सिंह, गोपाल राज, राम प्रभु यादव, आलोक कुंवर, दीपक पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट