Deoghar Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक ट्वीट में उन्होंने इस त्रासदी को “बेहद दुखद” बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हैं. सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल और एम्स में चल रहा है. इस घटना को लेकर झारखंड सरकार भी लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री की इस तरह की संवेदना को पीड़ित परिवारों और झारखंड की जनता के लिए भावनात्मक समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है.