Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. PM मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत गया से की. यहां उन्होंने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस (गया-दिल्ली) और बौद्ध सर्किट ट्रेन (वैशाली-कोडरमा) को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने पीएम आवास योजना-ग्रामीण एवं शहरी के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी।
मोदी ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पर 1,870 करोड़ रुपये की लागत से बने ओंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन किया। यह पुल मोकरमा और बेगुसराय को सीधे जोड़ेगा. भारी वाहनों को अब 100 किलोमीटर का सफर तय करने से राहत मिलेगी।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम पहुंचे. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री ने खुद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. आपको बता दें कि सिमरिया गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल का उद्घाटन और निरीक्षण उनके द्वारा किया गया. मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. छह लेन पुल का उद्घाटन और निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस लौट आये.
बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। इस दौरान लोगों में औंटा-सिमरिया पुल के लोकार्पण को लेकर जो जोश और उत्साह दिखा, वो अद्भुत था। मुझे विश्वास है कि यह पुल यहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। pic.twitter.com/HRxftWMjbW
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025
इस मौके पर सिमरिया धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस दौरान लोगों ने बताया कि आज देश के PM मोदी बेगूसराय के सिमरिया धाम पहुंचे जहां लोग दर्शन करने आये हैं. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने बेगूसराय की जनता को बड़ी सौगात दी है. लोगों ने बताया कि चाहे बारिश हो या बारिश, फिर भी हम देश के प्रधानमंत्री को देखने के लिए दूर-दूर से आये हैं.
Also Read: Bihar News: मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा ऐलान, कचरे से होगी ऊर्जा और खाद का उत्पादन
उन्होंने बताया है कि आज गंगा नदी पर छह लेन का पुल बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि इस छह लेन पुल के बन जाने से लोगों को पटना से बेगुसराय आने में काफी सुविधा होगी और इससे रोजगार के साथ-साथ विकास को भी गति मिलेगी. कल तक लोगों को पटना जाने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन छह लेन पुल बनने से अब लोग आसानी से पटना पहुंच सकेंगे.
आज गयाजी की पावन धरती से बिहार को विकास की ऐतिहासिक सौगात मिली है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ₹12,992 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। #एनडीए_का_नया_बिहार #ModiInBihar #Welcomemodiji #NDA4Bihar #NitishKumar @BJP4Bihar @BJP4India pic.twitter.com/Qd3vgJouTV— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) August 22, 2025
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिहार की जनता को बड़ी सौगात दी है। छह लेन पुल बनने से अब लोग आसानी से पटना पहुंच सकेंगे. विकास को भी गति मिलेगी.