Katra Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. चिनाब ब्रिज से तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें प्रधानमंत्री हाथ में तिरंगा लेकर चलते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां वह चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कश्मीर घाटी को शेष भारत के साथ हर मौसम में रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और कटरा-श्रीनगर यात्रा के समय को कम करेगा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला कश्मीर दौरा है. वह यहां 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने आये हैं.
इस पहल से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और कहा गया कि ‘दिल और दिल्ली के बीच की दूरी कम हो जाएगी.’ इस दौरे से क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है और भारत की इंजीनियरिंग ताकत का प्रतीक माना जाता है। इसे बनाने में करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत आई है.
Also Read: अरबाज खान ने पत्नी शहनाज़ खान की गर्भावस्था की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी
यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी का दौरा करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात करते देखा गया। उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लोगों से बातचीत भी की.