Manipur News: खबर मणिपुर से हैं जहां भारी बारिश और ख़राब मौसम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जज्बे को नहीं रोक पाया। शनिवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे ,PM मोदी ने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की और जनसभाओं को संबोधित किया यह दौरा मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद राज्य कि उनकी पहली यात्रा थी।
मई 2023 में मणिपुर के घाटी में रहने वाले मैतेई समुदाय और पहाड़ों पर रहने वाले कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी जिसमें अब तक करीब 250 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 60,000 लोग विस्थापित होकर अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।
PM मोदी का पहला पड़ाव पहाड़ी क्षेत्र का चुराचांदपुर शहर रहा, जहां उन्होंने पीस ग्राउंड में लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वे इम्फ़ाल स्थित कंगला पहुंचे। चुराचांदपुर और इम्फ़ाल के बीच लगभग 61 किलोमीटर की दूरी है।
Also Read: Darbhanga News: महज 14 साल के श्रेयांस झा बने एशिया नंबर-1 ओलंपिक
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर से यात्रा संभव नहीं है। ऐसे में मोदी ने सड़क मार्ग से करीब 65 किलोमीटर का सफ़र तय करने का निर्णय लिया। डेढ़ घंटे की इस सड़क यात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए उनका स्वागत किया।
जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“ मैं मणिपुर के लोगों के जज़्बे को सलाम करता हूं। इतनी भारी बारिश के बावजूद आपका यह स्नेह अविश्वसनीय है। रास्ते भर मुझे जो प्यार मिला, उसे जीवन भर नहीं भूल सकता।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बहाली और जीवन को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मोदी ने सभी समुदायों से अपील की कि वे अपने सपनों को साकार के लिए शांति का मार्ग चुनें।