PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले गया एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां से हम हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना हुए। गयाजी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा एनडीए नेताओं ने किया.
गयाजी में पीएम मोदी को सुनने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बिहार की जनता को 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी खुली कार में मंच पर जा रहे हैं. पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं. पीएम के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी है. पीएम मोदी ने गयाजी के लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी के साथ इस अंदाज में गयाजी पहुंचे ।
Also Read: Patna News: PM की प्राथमिकता बिहार है, जब भी आए करोड़ों की सौगात दी- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगही में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हम मगही ही हैं और हम मगही में बोलम आपन आपन बात हैं. यह ज्ञान की भूमि है. हम सभी गयाजीवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भगवान विष्णु की जन्मस्थली गयाजी की धरती पर स्वागत करते हैं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्रियों विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी का स्वागत किया.
📡#Live: Prime Minister @narendramodi launches development projects worth ₹13,000 crore in GayaJi, Bihar, Chief Minister @NitishKumar also present at the event.#PMModi#NitishKumar#GayaDevelopment#TransformingBihar#BiharProgress https://t.co/V6SljIniB2
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 22, 2025