Darbhanga News: बिहार के दरभंगा पहुंचे बीजेपी नेता दिलीप जयसवाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि PM Modi ने बिहार को दो बड़ी सौगात दी है. पहला सड़क मार्ग से और दूसरा रेल मार्ग उन्होंने यह भी कहा कि 4,447 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर, भागलपुर और मोकामा से मुंगेर तक छह लेन की सड़क बनाई जाएगी.
वहीं रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भागलपुर से दुमका के रामपुरहाट तक 177 किमी का दोहरीकरण होगा. जिसके लिए 3,169 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ का तोहफा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आ रहे हैं.
Also Read: Darbhanga News: बेनीपुर में तालाब से अज्ञात शव बरामद, इलाके में सनसनी