Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व नज़दीक है और इस मौक़े पर एक बार फिर से एक ख़ास भाई-बहन का रिश्ता सुर्ख़ीयों में आ गया है। ये रिश्ता है पीएम मोदी और उनकी मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख़ का, जो कि पाकिस्तानी मूल की है और पिछले तीन दशकों से राखी के इस पर्व पर प्रधानमंत्री को अपने हाथों से राखी बांध रही हैं।
कौन है कमर मोहसिन शेख
कमर मोहसिन शेख़ पाकिस्तान मूल की है लेकिन अब वह भारत के अहमदाबाद शहर में रहती हैं। उन्होंने भारत में आकर शादी की और यहीं की होकर रह गईं। वह पेशे से समाजिक कार्यकर्ता भी है और लंबे समय से भारतीय संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं को निभा रही हैं।
30 वर्षों से निभा रही है भाई-बहन का रिश्ता
कमर मोहसिन शेख़ क़रीब 30 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं। ये रिश्ता तब शुरू हुआ जब मोदी गुजरात में संगठन के काम से जुड़े हुए थे। तब से लेकर अब तक हर साल पर राखी के इस पर्व पर अपनी ओर से विशेष राखे बनाकर उन्हें बांधती हैं।
इस साल की राखी की खासियत
इस साल उन्होंने पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से एक राखी तैयार की है जिसमें पवित्र “ऊँ” चिन्ह अंकित है। उन्होंने बताया कि ये राखियां उन्होंने अपने हाथों से डिज़ाइन की है और वह हर साल कुछ अलग पर विशेष बनाने की कोशिश करती हैं। उनके अनुसार “ ऊँ” चिन्ह भगवान का प्रतीक है और उन्होंने यह राखी प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और सफलता के लिए बनाई है।
क्या कहा कमर मोहसिन शेख ने
मीडिया से बातचीत में कमर मोहसिन ने कहा,
“यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश के प्रधानमंत्री को राखी बांधने का अवसर मिलता है। ये रिश्ता केवल एक रस्म नहीं है बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है। मैं हर साल उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और राष्ट्रीय सेवा की कामना करती हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी का भी मिला आशीर्वाद
हालांकि इस मुलाक़ात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि
इस साल राखी किस तारीख़ को बांधी जाएगी लेकिन हर साल की तरह इस बार भी उनकी राखी और स्नेह PM मोदी तक ज़रूर पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी भी कई बार सार्वजनिक मंचों से अपने इस बहन के प्रति स्नेह और सम्मान जता चुके हैं।