Darbhanga News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राज्य में मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. आज यात्रा का 13वां दिन है और यात्रा बेतिया पहुंच चुकी है. मतदाता अधिकार यात्रा का समापन एक सितंबर को राजधानी पटना में होगा.
यात्रा जब दरभंगा पहुंची तो मंच से एक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेटलतीफी की तारीफ की. मां को गाली देकर नारे लगाए गए। जिसमें आज दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने युवा कार्यकर्ता रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने वाले रफीक उर्फ राजा को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मंच से अपशब्द कहे गए. यह कांग्रेस युवा मोर्चा के नौशाद का कार्यक्रम था. वहीं, जानकारी मिल रही है कि पीएम की मां को गाली देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद है. रिजवी के खिलाफ दरभंगा जिले के सिमरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Also Read: Jharkhand New Liquor Policy: झारखंड में आज से महंगी हो जाएगी शराब, जानिए क्या हैं नई कीमत
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाली-गलौज कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. रफीक को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. रफीक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का रहने वाला है. सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर कांग्रेस के मंच से गाली-गलौज की गयी. कल बीजेपी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया था.