Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के तुर्की रेप कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपी मुकेश राय के घर की कुर्की करने पहुंची. आरोपी मुकेश के घर का ग्रिल बुलडोजर से तोड़ दिया गया, वहीं पुलिस घर से सामान भी निकाल रही है. इसके अलावा आरोपी के पार्टनरशिप में चलाए जा रहे मशहूर ढाबे पर भी फूड सेफ्टी और एनएचएआई ने कार्रवाई की है, एनएच के किनारे के हिस्सों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. घर की कुर्की की कार्रवाई चल रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
आपको बता दें कि कुढ़नी रेप और मर्डर केस के तुरंत बाद तुर्की रेप का मामला सामने आया था, जिसमें एक दबंग शख्स ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से आरोपी फरार था, वहीं पीड़िता के बयान पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तुर्की थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.