Muzaffarpur News: 3 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने मठ के महंत कौशल किशोर दास की हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से जांच की गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम लगातार तकनीकी एवं मानवीय स्तर पर जांच कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने आनंद सहनी के पुत्र फूलदेव कुमार उर्फ फूलदेव सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान फूलदेव ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
उसने बताया कि वह मठ में चोरी करने गया था, लेकिन इसी दौरान महंत जाग गये और आमने-सामने हो गये. इसी दौरान उसने महंत की हत्या कर दी.फूलदेव का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.











