Bhagalpur Crime News : भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ पर 12 जनवरी को एक युवक और एक युवती घूमने के लिए घर से गए थे इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घूमने गए युवक और युवती के साथ मारपीट किया तथा युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया।
इस संबंध में युवती के लिखित आवेदन के आधार पर शाहकुंड थाना में मामला दर्ज किया गया था घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है ।
इसको लेकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कहा कि गठित टीम ने इस घटना का सफल उद्वेदन करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।