Darbhanga News: बिहार के दरभंगा बस स्टैंड में बेखौफ अपराधियों ने 9 जुलाई को दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर केवटी थाना क्षेत्र के भेड़ियाही गांव में दहशत फैला दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 7 खोखे बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित परिवार ने 16 में से पांच लोगों को मुख्य आरोपी बनाया था.जिसके बाद से सभी आरोपी फरार थे.
वही सदर डीएसपी कमतौल एस के सुमन ने कहा कि आरोपी अपराध के दिनों से फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के आलोक में मुख्य आरोपी श्रवण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, बिल्ला, राहुल यादव के घर पर इस्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर समर्पण नही करने पर पांचों के घर पर कुर्की की कारवाई की जायेगी।
वहीं पीड़ित नजरे आलम ने बताया कि 4 जुलाई को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला था. जिसमें हमारे भाई शमशे आलम उर्फ पप्पू समेत पांच लोग पार्टनर हैं. टेंडर के तीन दिन बाद भी बस स्टैंड के गेट पर बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी.
लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजा यह हुआ कि 9 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे 7 बाइक पर सवार 16 नकाबपोश अपराधी मेरे घर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत यह रही कि गोलीबारी से कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी व आसपास के लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने में श्रवण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, बिल्ला, राहुल यादव व अन्य शामिल थे. उन्होंने कहा कि काफी भागदौड़ के बाद आज पुलिस ने कार्रवाई की और पांचों मुख्य आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. उन्होंने कहा कि ये लोग खतरनाक गैंग के हैं.प्रशासन से अपील है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी सजा दी जाये. ताकि हमारा परिवार सुरक्षित रह सके.
Also Read: Patna News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर PK का बड़ा खुलासा











