Madhubani News : मधुबनी में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में बिहार पुलिस के अधिकारियों सहित कई जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था. रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर एसपी ने रक्त योद्धाओं का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदान का महत्व बताया और कहा कि रक्तदान से जीवन बचाने में मदद मिलती है. सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. एसपी ने कहा कि जिले में बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय को मजबूत करना है। इसी क्रम में आज पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
समाज सेवा में बिहार पुलिस की अहम भूमिका:
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है और बिहार पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाये रखने में अग्रणी है. बल्कि यह समाज सेवा में भी अहम भूमिका निभा रही है। इस रक्तदान अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बिहार पुलिस के इस प्रयास से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है और इससे अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी.
मिथक को तोड़कर बिना किसी चिंता के रक्तदान करें:
बड़ी संख्या में भागीदारी होनी चाहिए. रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंदों को मदद मिलती है, साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती है।
उपयोगी साबित हो रहा है ब्लड बैंक का संचालन :
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुणाल कौशल ने कहा कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन जिले के आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. गंभीर दुर्घटना, जटिल प्रसव, ऑपरेशन एवं अन्य मामलों में समय पर रक्त की उपलब्धता से मरीजों की जान बचाना संभव हो सका है। जिले में ब्लड बैंक की स्थापना खासकर थैलेसीमिया के उन मरीजों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके शरीर में खून नहीं बनता है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस मौके पर रक्तदान शिविर मे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, लेखपाल मनीष कुमार, विश्वजीत सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
सुमित कुमार राउत | मधुबनी











