Holi 2025 : राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने होली के दिन मुसलमानों के घर से नहीं निकलने को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur )के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है.उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बचौल समाज को बांटने वाली ऐसी बेबुनियाद बातें कह रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के कई लोग भारतीय सौहार्द को हमेशा से बिगाड़ते रहे हैं और आज भी बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन देश के सभी धर्म और जाति के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे और सभी मिलजुलकर अपने त्योहार मनाएंगे।राजद विधायक ने कहा कि बचौल नफरत और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय पहलू है. उन्होंने कहा कि ऐसी बकवास करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बचौल को अपना बयान वापस लेना चाहिए और मुस्लिम भाइयों से माफी मांगनी चाहिए.
विधायक हरिभूषण ठाकुर ने की मुस्लिम भाइयों से अपील
बिहार विधानसभा परिसर में BJP MLA Hari Bhushan Thakur Bachol ने कहा, ”मैं अपील करता हूं कि साल में 52 शुक्रवार होते हैं और इस बार होली शुक्रवार को ही है. मुस्लिम भाइयों से अनुरोध है कि वे 51 जुम्मा मनायें।हिंदू भाईचारे के साथ होली मनाएं। और अगर आपका दिल बड़ा है तो बाहर जाइए और रंग लग जाए तो बुरा मत मानना. होली साल में एक बार आती है. यह रंगों का त्योहार है. जब आप गंगा-जमुनी और भाईचारे की बात करते हैं तो कम से कम एक विचार हिंदुओं के लिए भी छोड़ दीजिए.
जमशेद आदिल “सोनू” ने कड़े शब्दों में की निंदा
समस्तीपुर विधानसभा छेत्र के मथुरापुर निवासी युवा समाजसेवी सह वारिसनगर विधानसभा छेत्र के संभावित उम्मीदवार जमशेद आदिल “सोनू” ने हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने संबंधित विवादित बयान पर कड़े शब्दों में निंदा की है । उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बचौल समाज को बांटने वाली ऐसी बेबुनियाद बातें कह रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के कई लोग हमेशा भारतीय सौहार्द को बिगाड़ते रहे हैं.और आज भी वे इसे ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन देश के सभी धर्म और जाति के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे और सभी मिलजुलकर अपने त्योहार मनाएंगे। जमशेद आदिल ‘सोनू’ ने कहा कि बचौल नफरत और घृणा की राजनीति कर रहे हैं.यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय पहलू है. उन्होंने कहा कि ऐसी बकवास करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बचौल को अपना बयान वापस लेना चाहिए और मुस्लिम भाइयों से माफी मांगनी चाहिए.