Jatiya janganana : बिहार में जातीय जनगणना का श्रेय लेने के लिए अब राजनीतिक गलियारों में होड़ मच गई है. एनडीए ने आज बिहार के पूरे जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे बड़ी उपलब्धि बताया. कटिहार में प्रेस को संबोधित करते हुए एनडीए के पूर्व विधान पार्षद और जदयू के प्रदेश महासचिव भूमिपाल राय ने कहा कि…नीतीश ने दिखाया, भारत ने अपनाया…उसी तर्ज पर जातीय जनगणना को भी देखना चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला. भूमिपाल रॉय ने आगे कहा कि आज जो लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं उन्हें पहले अपना कार्यकाल याद करना चाहिए.उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि.. कभी बिहार में पति-पत्नी की सरकार थी, लेकिन उस वक्त कुछ नहीं हुआ.. और अब श्रेय लेना चाहते हैं.
Also Read : Nirmala Kapoor has passed away : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की मां निर्मला कपूर का निर्धन