Pawan Singh New Song : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए यह साल बेहद ख़ास रहा है. जहाँ एक ओर उनका सिक्का बॉलीवुड में भी खूब चला, वहीं भोजपुरी जगत में उनका जलवा कायम रहा है. यही वजह है कि आज भी उनका गाना “बियाहल महिला” (Biyaahal mahila) ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. इस गाने को पहले ही दिन 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. यह पवन सिंह के पावर का ही कमाल है, जिसका जादू ना सिर्फ उनके फैन्स, बल्कि भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले तमाम ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है.
पवन सिंह ने भी गाना “बियाहल महिला” (biahal woman) को लेकर कहा कि यह मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि इसे मेरे फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए बनाया गया है. मुझे खुशी है कि गाने को इतना प्यार मिल रहा है और पहले ही दिन लाखों लोग इसे देख चुके हैं. शिल्पी राज के साथ यह गाना एक बेहतरीन अनुभव था, और दोनों की आवाज़ का संगम लोगों को बहुत भा रहा है. वीडियो में मेरी और पल्लवी सिंह की केमिस्ट्री भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने इस गाने को अपना प्यार दिया और उसे हिट बनाया.
आपको बता दें कि गाना “बियाहल महिला” एक शादीशुदा महिला को लेकर बनायीं गई है, जिसके गीत लिखें प्रिंस प्रियदर्शी ने और इसे संगीतबद्ध किया है प्रियांशु सिंह ने. इस गाने के वीडियो निर्देशक विभांशु तिवारी हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्माता सुरेन्द्र यादव हैं. डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.
Also Read : अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में चलाया गया RJD का सदस्यता अभियान