Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए जा रहे हैं, वहीं एक और राजनीतिक दल के गठन से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है. वहीं प्रदीप निषाद के द्वारा के नई पार्टी” विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) ” की घोषणा किया गया हैं । वही VVIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। आगे उन्होंने कहा हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए पार्टी बना रहे हैं ।
कौन हैं प्रदीप निषाद ?
प्रदीप निषाद विकास वंचित इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । प्रदीप निषाद कभी वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पीए थे. फिर वह उत्तर प्रदेश चले गए और हेलीकॉप्टर बाबा बन गए। नेता जी प्रदीप निषाद कहलाने लगे। अब यही प्रदीप निषाद पटना के मौर्या होटल में नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च किए हैं।
Also Read: Muzaffarpur News: मानसून-बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग