Sarhasa News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के क्रम में बिहार परिवर्तन के लिए एक जनसभा करने के लिए सहरसा पहुंचे. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के बलवा हाट में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार में मार्च कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछे.
उन्होंने कहा कि मार्च करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन राहुल गांधी से दो सवाल जरूर पूछे जाने चाहिए कि 55 साल की उम्र में उन्होंने चुनाव के अलावा कभी एक रात भी बिहार में क्यों नहीं बिताई? साथ ही दूसरा सवाल कि बिहार के बच्चों के साथ जब महाराष्ट्र में मारपीट हो रही थी, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनके डीएनए को मजदूरी करने वाला बता रहे थे, तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा? बिहार के बच्चे अगर मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो आपलोग यहां वोट मांगने क्यों आते हैं?
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सिर्फ जनता को दिखाने के लिए छोटी मछलियां पकड़ी जा रही हैं. बड़े-बड़े भ्रष्ट नेता और अधिकारी बचे हैं। जब जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तो बिहार के टॉप 100 भ्रष्ट अधिकारी और नेता पकड़े जायेंगे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उनके परिजनों से लूटी गई रकम भी बरामद की जाएगी.
ये दुर्भाग्य है, बिहार के बच्चे बाहर तो अपमानित हो ही रहे हैं घर में भी उनपर सरकार लाठियां बरसा रही है, STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर पीके का बयान!! pic.twitter.com/p6RKuBVtZl
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) August 18, 2025
प्रशांत किशोर ने आज पटना में आंदोलन कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से जुड़े सवाल पर नीतीश सरकार पर आगे हमला बोला और कहा कि बिहार में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिस पर नीतीश सरकार ने लाठीचार्ज न किया हो. यह बिहार के बच्चों का दुर्भाग्य है कि जब वे बाहर निकलते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और जब वे बिहार में सरकार तक अपनी बात पहुंचाते हैं तो उन पर लाठियां बरसायी जाती हैं. लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि वह उन पर वोट की लाठी चलाएगी और आने वाले चुनाव में उन्हें हराकर उनका बोरिया-बिस्तर समेट कर घर भेज देगी.
Also Read: Palamu News: पलामू आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से बच्चे बीमार
PK