Darbhanga News: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब नज़दीक है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक साधने में जुट गये हैं। जहां एक और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मिथिलांचल के मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे 25 सितंबर को दरभंगा सदर स्थित मुरिया हाट बाज़ार में ‘बिहार बदलाव इजलास’ के तहत मुस्लिम बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद करेंगे।
इसको लेकर सोमवार को जन सुराज पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष मुमताज़ अंसारी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर का स्वागत ज़िलेभर में कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा पारम्परिक ढोल-नगाड़ों के साथ किया जाएगा।
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर थाना बेहतर कार्यशैली के लिए चयनित, सम्मान की दौड़ में शामिल
इस दौरान जन नेता मो. कलाम ने कहा, “ प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर ज़िले के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। हज़ारों की संख्या में लोग जनसभा में शामिल होकर उन्हें सुनने के लिए उमड़ेंगे।” वहीं जिला युवा अध्यक्ष मो. मुमताज़ अंसारी ने कहा “जन सुराज देश की पहली राजनीतिक पार्टी है जो मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में भागीदारी देने जा रही है। बिहार में लगभग 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और हमारी पार्टी 40 टिकट मुसलमान उम्मीदवारों को देगी। चुनाव लड़ने की पूरी व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी।”