Prashant Kishor News: बिहार में परिवर्तन की बात करने वाले और राज्य भर में जन संवाद यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर की तबियत अचानक बिगड़ गई। यह घटना बिहार के भोजपुर ज़िले के आरा में उस समय हुई जब वे जन सुराज के तहत आयोजित “बदलाव यात्रा”के दौरान एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक़ प्रशांत किशोर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित सभा स्थल पर पहुंच रहे थे, तभी गाड़ी से उतरते वक़्त धक्का-मुक्की में वे चोटिल हो गए। इस घटना में उनके सीने में चोट आई है और पसलियों में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके चलते उन्हें मंच पर गए बिना तत्काल आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में
प्रशांत किशोर को अस्पताल में भर्ती करने के बाद चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच की । प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी पसली में अंदरूनी चोट है, और दर्द काफ़ी अधिक है। डॉक्टरों ने उन्हें फ़िलहाल आराम की सलाह दी है और कुछ आवश्यक जांचे (जैसे X-ray, ईसीजी) की जा रही हैं । अस्पताल सूत्रों ने बताया कि स्थिति फ़िलहाल स्थिर है लेकिन वे लगातार निगरानी में हैं।
Also Read: Jharkhand News: हेमंत सरकार की नई पहल, ‘मंईयां बलवान योजना’ से 30, लाख महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर
समर्थकों में चिंता
प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ने की ख़बर से जन सूराज के समर्थकों और आम नागरिकों में चिंता का माहौल है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभा स्थगित कर दी गई।
जन सुराज की ओर से बयान
जन सुराज अभियान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “ प्रशांत जी की तबियत में अचानक गिरावट आई है। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें । उनकी हालत फ़िलहाल स्थिर है और जल्दी स्वस्थ होकर अभियान में लौटेंगे।”इस घटना के बाद आरा में प्रस्तावित बदलाव यात्रा का कार्यक्रम में अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। प्रशांत किशोर की अगली यात्रा की घोषणा उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद की जाएगी।