Darbhanga News: बिहार में समग्र व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार परिवर्तन यात्रा’ के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा शाम 04 बजे बहादुरपुर प्रखंड के बरुआरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में होगी. इसको लेकर आज यानी 31 जुलाई (गुरुवार) को जिला संगठन इकाई ने बरुआरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर ने कहा कि जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का जिले के विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा. उनके आगमन को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और हजारों की संख्या में लोग उनकी जनसभा में शामिल होने पहुंचेंगे. हम जिलेवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस जनसभा में शामिल हों और बिहार में बदलाव की इस मुहिम से जुड़ें.
‘बिहार परिवर्तन यात्रा’
आपको बता दें कि ‘बिहार परिवर्तन यात्रा’ 20 मई को सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू हुई थी. इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के प्रति जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के रूप में एक मजबूत विकल्प पेश करना है. इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। बिहार को बदहाली से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के सपने को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं।
Also Read: Muzaffarpur News: सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में 7 मेगा प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज के नेता मौजूद रहें.
प्रेसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर, मो. शोएब खान, बिलटू सहनी, प्रतिभा सिंह, विपलव चौधरी, रेखा देवी, निर्मल मिश्रा, प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव, भगवान ठाकुर समेत जन सुराज के कई पदाधिकारी मौजूद रहें।