Katihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के क्रम में ‘बिहार परिवर्तन जन सभा’ करने के लिए कटिहार पहुंचे. बरारी प्रखंड के सुजापुर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने जन सुराज पार्टी की बिहार परिवर्तन यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को बिहारियों के 30 साल के संघर्ष जैसा बताया.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 30 साल से बीजेपी के डर से नीतीश-बीजेपी और लालू को वोट दे रही है. अब इस बार लोग अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करना चाहते हैं. इस साल नवंबर में जन सुराज की नई व्यवस्था आ रही है और बिहार से गरीबी दूर होगी और पलायन रुकेगा.
राजद प्रमुख लालू यादव के बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अनबन की खबरों के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे बिहार की जनता को कोई मतलब नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के बच्चों के बीच लड़ाई हो या दोस्ती, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. बिहार के लोग अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहते हैं. युवा फैक्ट्री उद्योग चाहते हैं. कटिहार और सीमांचल के लोगों को बाढ़ की समस्या से राहत चाहिए.
कटिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा वादा, कहा-छठ के बाद बिहार में युवाओं को 12 हजार रुपये तक रोजगार मिलेगा, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने जनसभा में कटिहार की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद कटिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अपना घर-परिवार नहीं छोड़ना पड़ेगा. पूरे बिहार से ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा.
📌बरारी-कटिहार
बिहार बदलाव सभा की कुछ तस्वीरें!! pic.twitter.com/5dDqBeYuPB
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) August 21, 2025
उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. साथ ही, जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
Also Read: Bihar News: नीतीश कुमार के टोपी ट्रांसफर पर हंगामा, विपक्ष ने साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट नहीं करना है. इस बार अपने बच्चों को वोट दें और बिहार में जनता का शासन स्थापित करें. इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।