Deoghar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को झारखंड के देवघर पहुंची वे यहां देवघर एम्स (AIMS) के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । उनके आगमन पर देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति को पारंपरिक रूप से शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे देवघर एम्स के लिए रवाना हो गई जहां वो मेडिकल छात्रों को संबोधित करेंगी और स्नातक हो रहे छात्रों को उपाधियां प्रदान करेगी। देवघर एम्स का यह पहला दीक्षांत समारोह है जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। समारोह में देश भर से कई गणमान्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे ।
Also Read: Mumbai News: पहले इंस्टा पर स्टूडेंट से चैट, फिर की अश्लील वीडियो चैट, जानिए क्या हैं पूरा मामला