Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार की धरती पर क़दम रखने जा रहे हैं । इस बार उनका संभावित दौरा पूर्वी चम्पारण ज़िले के मोतिहारी में 18 जुलाई को तय माना जा रहा है ।इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं ।PM मोदी के दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर बैठेकें हो रही हैं और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी में एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं ,जिसमें वह राज्य को कई बढ़ी विकास परियोजनाओं की सौग़ात दे सकते हैं।इसके साथ ही,वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें राज्य के विभिन्न ज़िलों से हज़ारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है ।
PM मोदी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफ़ी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा BJP के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश साबित हो सकता है। कार्यक्रम स्थल के चयन,सुरक्षा इंतज़ाम, स्थानीय प्रशासन की भूमिका और भीड़ प्रबंधन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है।
Also Read: Gopalganj News: गोपालगंज में LJP Ram Vilas ने नव संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर की बैठक
हालाँकि PM मोदी के दौरे अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री ,BJP के वरिष्ठ नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं । इस दौरे से पूर्वी बिहार के विकास को रफ़्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है, साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से युवाओं,किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े योजनाओं पर भी घोषणाएं हो सकती है।