Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) और मिथिलावादी पार्टी के संयुक्त बैनर तले रविवार को शिवाजीनगर वार्ड नंबर 22 के भगत मोहल्ला में जन- संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष गोपाल कुमार भगत, महासचिव मोनू कुमार भगत और कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साहू ने की जबकि संचालन नगर प्रवक्ता प्रतीक सत्संगी ने किया।
जन सभा में मुख्य अतिथि के रूप में ख़िलाफ़ मिथिलावादी पार्टी के नेता अमन सक्सेना, MSU जिला अध्यक्ष नीरज क्रांतिकारी, जिला प्रभारी अमित मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष दीपक झा और कृष्णमोहन झा मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत गमछा और माला पहनाकर किया गया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में जलजमाव, साफ- सफ़ाई, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह उदासीन है। अब MSU इन मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष छेड़ेगा।MSU ज़िलाध्यक्ष नीरज क्रांतिकारी ने कहा कि संगठन जनता की आवाज़ को हर स्तर तक पहुंचाएगा और तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकालता।
मिथिलावादी पार्टी के नेता अमन सक्सेना ने कहा कि इस जनसभा में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया कि बागमती नदी किनारे घाट निर्माण, जर्जर सड़कों की मरम्मत और नाले की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में पूरे वार्ड में तेज़ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और इसके बाद हजारों लोग सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। जब तक घाट, सड़क और नाले की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन थमेगा नहीं।
नगर प्रवक्ता प्रतीक सत्संगी ने कहा कि दरभंगा नगर के सभी 48 वार्डों में इसी तरह जन- जागरण अभियान चलाया जा रहा है।जर्जर सड़कें, जल- जमाव और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी समस्याओं को लेकर अब निर्णायक लड़ाई होगी।
Also Read: Jharkhand News: बंगाल पुलिस ने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को कोटशिला जाने से रोका
साथ ही वार्ड अध्यक्ष गोपाल कुमार भगत ने कहा कि हर वार्ड में जागरूकता अभियान चलाकर जनता को आंदोलन के लिए तैयार किया जा रहा है। यह संघर्ष किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे नगर के विकास और जनहित का है। नेताओं ने अपील की कि आम लोग आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि जनता के सहयोग से ही बड़ा परिवर्तन संभव है।
इस जनसभा में दीपक कुमार,विशाल कुमार साहनी ,गोपी कुमार भगत,बजरंगी कुमार भगत,भोला कुमार भगत,सागर कुमार भगत,राजू भगत,सर्वन भगत,अमित भगत,केदार भगत,मानव कुमार यादव,महावीर कुमार साहनी,विक्की कुमार साहनी,रितिक कुमार साहनी,गोपाल साह,भीखनी देवी,दुर्गा कुमारी,संजना कुमारी,शिवानी कुमारी,गोदावरी कुमारी,खुशबू कुमारी,काजल कुमारी,निरम देवी,मंजू देवी,रामसरोवर देवी,उर्मिला देवी,गुड़िया देवी,अमृता देवी,नुजिया देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।