Madhubani News: मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के दामू पंचायत के महादलित टोले में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव एवं अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक सौहार्द आदि मुद्दों पर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
कार्यकर्ता एवं आमजन आप सभी का संगठन है और आप सभी पार्टी की ताकत हैं। राष्ट्रीय जनता दल शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की पार्टी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि आप बिहार का भविष्य हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव भी युवा हैं इसलिए आप सभी ही बिहार को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकते हैं और पार्टी की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने लाखों युवाओं को रोजगार दिया.
आप सभी के सहयोग से आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी. उन्होंने डबल इंजन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. सरकार देश में जाति, धर्म, संप्रदाय, मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है. बिहार में बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से युवा और आम किसान परेशान और परेशान हैं.
आने वाले बिहार चुनाव में जनता एनडीए सरकार को करारा जवाब देगी. आप सभी को शिक्षित बनना होगा। एकजुट होकर राजद गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की गयी. उन्होंने ऐतिहासिक योजना के संदर्भ में तेजस्वी यादव द्वारा प्रकाशित पोस्टरनुमा कैलेंडर को जनता के बीच बांटकर राजद की योजनाओं की जानकारी साझा की.
उन्हें बताया गया कि अगर आपके वोट की ताकत तेजस्वी यादव को आशीर्वाद के रूप में मिली तो सरकार बनते ही हर महिला को माई-बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि हर महीने दी जाएगी.
Also Read: JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी, शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ लातेहार टॉप