Rahul Gandhi Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग स्थित धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि वह उनकी मांगों के समर्थन में खड़े रहेंगे आंदोलनरथ अभ्यर्थियों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि इसके लिए वह जिस स्तर पर मामले को उठाना होगा वह उठाएंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि राहुल गांधी ने सारी समस्याओं को सुना और अब तक जितने भी आंदोलन से जुड़ी वीडियो फुटेज है उसको उन्होंने देखा और भरोसा जताया है. अभ्यर्थियों को हर संभव मदद दिलाने के लिए वह अपना प्रयास करेंगे.
बताते चलें कि राहुल गांधी बिहार दौरे पर है इस दौरान अचानक वह गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पहुंच गए और पीड़ित अभ्यर्थियों से मुलाकात की. प्रशांत किशोर के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के मंच पर कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता पहुंचा. बीपीएससी की प्रदर्शन को आरजेडी का समर्थन प्राप्त है लेकिन आरजेडी ने छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होकर उनके प्रदर्शन को राजनीतिक बनाने के पक्ष में नहीं है. लेकिन राहुल गांधी पटना में आते ही बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले. हालांकि उन्होंने अभ्यर्थियों की बातों और समस्याओं को बस सुना. बिना कुछ टिप्पणी किए ही राहुल गांधी आगे की ओर निकल गए.