Operation Sindoor: ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में चर्चा जारी है. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि सेना का सही इस्तेमाल तभी संभव है जब राजनीतिक इच्छाशक्ति हो. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे क्रूर और शर्मनाक बताया और सरकार की प्रतिक्रिया को कमजोर बताया.
राहुल ने कहा कि उन्होंने हमले के पीड़ितों से मुलाकात की और देश को आश्वासन दिया कि विपक्ष चट्टान की तरह सरकार के साथ खड़ा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘टाइगर को आजादी देनी होगी’ यानी सेना को पूरी आजादी दी जानी चाहिए न कि उसे राजनीतिक फायदे के लिए बांध दिया जाए.
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ का हवाला देते हुए कहा कि जब 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो प्रधानमंत्री ने अमेरिका की परवाह नहीं की और एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि उस वक्त भी सैन्य कार्रवाई के लिए रणनीतिक समय लिया गया था और जल्दबाजी में फैसले नहीं लिए गए थे.
अगर मोदी जी में 50% भी इंदिरा गांधी जितना दम है, तो संसद में साफ़ कहें – डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं!
कह दें कि न उन्होंने ceasefire कराया और न ही हमारे कोई plane गिरे।
सेना को अपनी छवि बचाने का ज़रिया मत बनाइए, मोदी जी! pic.twitter.com/Fbtu4OeYic
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान को 1:35 बजे सूचित किया था कि आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था और यह ‘बढ़ाने वाला नहीं’ था। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “आपने 30 मिनट के अंदर पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पता चला है कि आपमें लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है.”
Also Read: Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति दौरे को लेकर 31 जुलाई और 1 अगस्त को बड़े वाहनों पर रोक…
साथ ही राहुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी सवाल उठाए जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोक दिया है. राहुल ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री सदन में खड़े होकर कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, ”अगर उनमें इंदिरा गांधी का 50% भी साहस है तो वह ट्रंप को झूठा कहेंगे.”