Aurangabad News: औरंगाबाद में युवा कांग्रेस की ओर से विभिन्न स्थानों पर शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सह विधायक कुँवर निषाद करमा भगवान स्थित नाट्य कला मंच पहुंचे. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी छात्रों के हक के लिए लड़ रहे हैं. सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी है.
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस मौके पर उनके साथ औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कर्मा भगवान गांव स्थित कर्पूरी कल्याण छात्रावास में आयोजित होना था. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.
छात्रों को दूसरी जगह बुलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस दौरान छात्रों से शिक्षा, नौकरी और भागीदारी पर चर्चा की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में छात्रों को ठगा जा रहा है. डबल इंजन सरकार छात्रों-नौजवानों की दुश्मन बनी हुई है. नेताओं ने कहा कि 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को हटाकर दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय को उनकी भागीदारी के अनुपात में शिक्षा और नौकरियों में हिस्सेदारी दी जानी चाहिए.
Also Read: Miss Universe Bihar 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी शांभवी झा
अनुच्छेद 15(5) को तुरंत लागू कर निजी संस्थानों और निजी नौकरियों में पिछड़े, अति पिछड़े दलित और आदिवासी समुदाय के युवाओं का आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।