Palayan Roko Naukri Do Rally : राहुल गांधी इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की दौड़ में हैं. राहुल गांधी इस वक्त बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ रैली (Palayan Roko Naukri Do Rally) में हिस्सा ले रहे हैं और उनके साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी है.एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिस्सा ले रहे हैं. रैली के बाद राहुल गांधी पटना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी तीन महीने में तीसरी बार सोमवार को बिहार पहुंचे.उनका लक्ष्य इस साल विधानसभा चुनाव से पहले ईबीसी, दलित और मुस्लिम वोटों को एकजुट करना है। वैसे भी इस समय उनके हाथ में वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा भी है, जिसे लेकर वह मुस्लिम वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे.
बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का – और सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है, उन्हें अवसर और समर्थन नहीं दिलाने का।
“पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा में आज बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा।
बेरोज़गारी और पलायन के खिलाफ ये आवाज़ अब बदलाव… pic.twitter.com/jKAx8BFQD9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 7, 2025
बेगूसराय में राहुल गांधी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित था. लेकिन वह तय समय से 4 मिनट पहले ही पटना के लिए निकल गये. राहुल की पदयात्रा के दौरान करीब 10 हजार लोग मौजूद थे. 6-7 प्रतिनिधियों के साथ राहुल गांधी से मिलने की भी योजना थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण वह नहीं मिल सके.
सोमवार की रैली से पहले ट्विटर पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह बिहार के बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यात्रा करेंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोकें, नौकरी दें और यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।
Also Read : Breaking News : समस्तीपुर में कार्यरत शिक्षिका डिम्पल कुमारी की अपने ही कमरे में मौत
उद्देश्य है कि बिहार के युवाओं की भावनाएं, उनका संघर्ष, उनकी पीड़ा पूरी दुनिया देखे। आप भी सफ़ेद टी-शर्ट पहनकर आएँ, सवाल पूछें, आवाज़ उठाएँ- अपने हक़ के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए, इसे हटाने के लिए। आइए, हम सब मिलकर बिहार को अवसरों का राज्य बनाएं।