Darbhanga News: राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेस के बीच ठन गई है. दरभंगा जिला कांग्रेस अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित करने पर अड़ी है. वहीं अंबेडर कल्याण छात्रावास में जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. हालांकि अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने कार्यक्रम के लिए दरभंगा टाउन हॉल को बुक किया था, जिसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी थी. अब एक बार फिर कांग्रेस नेता पलटवार करते हुए कह रहे हैं कि बैठक अंबेडकर कल्याण छात्रावास में ही होगी.
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम टाउन हॉल में करें. निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: जय बिहार, जय कुम्हरार के नारों से गूंज उठा कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र