Voter Adhikar Yatra Bihar: बिहार में वोट अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा की. इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे. देव में कार्यकर्ताओं ने किया राहुल गांधी का स्वागत. पूजा के बाद काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया. राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद के अंबा से होते हुए देव के लिए निकल रहा था.
राहुल गांधी का काफिला न तो अंबा चौक पर रुका और न ही उन्होंने किसानों से मुलाकात की. इसे लेकर कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंबा में राहुल गांधी के समर्थकों में नाराजगी दिखी. कांग्रेस का काफिला बभंडीह रेस्ट हाउस से 2 किलोमीटर दूर सीधे सतबहिनी मंदिर के पास से भी गुजरा.
देव पहुंचने के बाद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने ऐतिहासिक सूर्य देव मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा भी की, जिसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. यात्रा जीटी रोड और देव मोड़ से शिवगंज होते हुए आगे बढ़ेगी. इसके बाद वे रफीगंज पहुंचेंगे.
Also Read: Darbhanga News: जन सुराज मुख्यमंत्री के लिए नहीं लड़ रहा चुनाव- प्रशांत किशोर
इसके बाद गया-गुरुवा रोड होते हुए गयाजी पहुंचेंगे. गुरुवा के डाबर गांव में ही लंच ब्रेक की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर राहुल गांधी और अन्य नेताओं का स्वागत किया जाएगा.