Jharkhand News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज 6 अगस्त 2025 को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी/ एमएलए विशेष अदालत में पेश होंगे।
यह पेशी भाजपा नेता और मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हो रही है। यह मामला 2018 में चाईबासा कि भाजपा नेता प्रताप कटिहार द्वारा कराया गया था। प्रताप कटिहार ने राहुल गांधी के एक बयान को आपत्तिजनक और मानहानिपूर्ण बताते हुए उनके ख़िलाफ़ कोर्ट में याचिका दायर की थी।
राहुल गांधी को मिली ज़मानत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को झारखंड के चाईबासा स्थित MP/MLA विशेष कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ चल रहे मानहानि मामले में सशर्त ज़मानत दे दी है।
इस मामले की पिछली सुनवाई 26 जून को होनी थी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें उस दिन की पेशी से छूट दी जाए और एक नई तारीख़ तय की जाए। हाईकोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए उन्हें 6 अगस्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
पेशी के मद्देनज़र राहुल गांधी आज सुबह हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचेंगे। वे टाटा कॉलेज मैदान पर उतरेंगे, जहां से सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे कोर्ट का रुख़ करेंगे। वहीं सुरक्षा को लेकर मंगलवार को DC चंदन कुमार और ASP राकेश रंजन ने टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही राहुल गांधी के दौरे को लेकर देर शाम प्रशासन ने बैठक भी की।
इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। पुलिस और प्रशासन कोर्ट परिसर व आस पास के इलाकों में सतर्कता बरत रहे हैं।
Also read: Darbhanga News: अलीनगर स्वास्थ्य केंद्र में RKS की बैठक, जानिए बैठक में क्या रहा ख़ास
ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी देश भर में कई बार अपने बयानों को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ अलग अलग राज्यों में मानहानि से जुड़े मामले दर्ज हैं। चाईबासा का यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा है जिसमें आज उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाज़िर होना है।
इस घटना पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है, कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।


















