WhatsApp Group
Join Now
Samastipur News : प्रतिबंधित विदेशी शराब को लेकर शनिवार को जिला उत्पाद थाने की टीम ने क्षेत्र के कई दुकानों पर छापेमारी की. पुलिस निरीक्षक उत्पाद नील कमल के नेतृत्व में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के कई होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी.उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी के दौरान जहां एक फल दुकान से दुकानदार राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, वहीं उसके फल दुकान से 375 एमएल की 10 बोतल और 180 एमएल की एक बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी.
इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए उत्पाद विभाग जिले भर में प्रतिबंधित शराब को लेकर छापेमारी कर रही है.