Train ATM : ट्रेन से यात्रा करने से पहले हम अक्सर एटीएम की ओर भागते हैं ताकि एटीएम से कुछ पैसे निकालकर अपनी जेब में रख लें ताकि ट्रेन यात्रा के दौरान हमें किसी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने हमारी इस समस्या को भी दूर करने का काम किया है. इसलिए अगर यात्रा के दौरान आपके पास कैश नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां…दरअसल, भारतीय रेलवे ने अब पहली बार देश की ट्रेनों में एटीएम लगाया है. जिससे रेल यात्री अब चलती ट्रेन में भी कैश निकाल सकेंगे.
पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा- केंद्रीय रेल मंत्री
आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ट्रेन बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है जिसमें एटीएम लगाया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.
In a first, ATM facility in train. pic.twitter.com/onTHy8lxkd
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 16, 2025
रिस्पांस अच्छा रहा तो अन्य ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि यह एटीएम मशीन मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगाई गई है, जहां से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री अब आसानी से कैश निकाल सकेंगे.एटीएम को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. ताकि ट्रेन तेज गति से चलने पर भी एटीएम ठीक से काम कर सकें। एटीएम को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा।इसे चोरों से बचाने के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में रेलवे का कहना है कि अगर मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगाए गए एटीएम मशीन को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो लंबी दूरी तय करने वाली अन्य ट्रेनों में भी एटीएम मशीन लगाने का काम किया जाएगा.
ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ
रेल यात्रियों के लिए एटीएम मशीन की यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है, इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हुई हैं, ताकि किसी भी अन्य कोच के यात्री इस एटीएम मशीन की सुविधा का लाभ उठा सकें।खास बात यह है कि अब यही एटीएम सुविधा मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी मिलेगी। क्योंकि इन दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का इस्तेमाल किया जाता है.इस ऑनबोर्ड एटीएम के माध्यम से, रेल यात्री न केवल नकदी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि चेक बुक भी ऑर्डर कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं और अपने खाते के विवरण की जांच कर सकते हैं।
Also Read : बीजेपी के साथ राजनीतिक दोस्ती की कोई संभावना नहीं – मुकेश सहनी