Muzaffarpur News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस ने कुल 38 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें से 8 मोबाइल फोन सोमवार को रेलवे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। रेलवे पुलिस अधीक्षक वीणा कुमारी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना और उन्हें उनके असली मालिकों तक सुरक्षित पहुंचाना है।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने पिछले दो-तीन महीनों में विभिन्न शिकायतों की गहन जांच कर यह सफलता हासिल की है. जिन लोगों के मोबाइल फोन वापस किये गये वे मुजफ्फरपुर, छपरा और शिवहर जिले के हैं. जिन लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस मिले उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने रेलवे पुलिस की इस ईमानदार एवं प्रभावी पहल के लिए आभार व्यक्त किया.
रेलवे पुलिस की ओर से बताया गया कि कुल 14 लाभार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति दी थी, लेकिन किसी कारणवश 6 लोग शामिल नहीं हो सके. शेष मोबाइल फोन उचित सत्यापन के बाद संबंधित व्यक्तियों को सौंप दिए जाएंगे। रेलवे पुलिस की इस पहल से न सिर्फ लोगों का खोया हुआ सामान वापस मिल रहा है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हो रहा है.
Also Read: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए रांची के सड़कों पर उमड़ी भीड़, नेमरा में होगा अंतिम संस्कार