Railway News Today : देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे ने उत्तर भारत के लोगों को दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए 27 मार्च को समस्तीपुर मंडल के बेतिया से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने समस्तीपुर में मीडिया को बताया कि यह ट्रेन 27 मार्च को समस्तीपुर रेल मंडल के बेतिया से रवाना होगी, जो दक्षिण भारत के ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ कई तीर्थ स्थानों का दर्शन कराएगी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
12 दिन और 11 रात का पैकेज है जिसमें एसी बोगी में 38 हजार 510 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 310 रुपये किराया तय किया गया है. इस दौरान ट्रेन के अलावा होटल में ठहरने और यात्रा की सारी व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए अलग से कोई खर्च नहीं उठाना पड़ता है।तीर्थयात्रा में तिरूपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन के ज्योतिर्लिंगों का भोग लगाया जाएगा। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किये जायेंगे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
हर बोगी में एक अटेंडेंट होगा और ट्रेन की पेंट्री कार से ही गर्म खाना तैयार कर परोसा जाएगा. पूरी यात्रा के दौरान भक्तिमय माहौल बनाने का पूरा इंतजाम भी रेलवे की ओर से किया गया है.











