Bihar Weather News: राजधानी पटना में देर रात से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बनने लगी है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने लगी है. खासकर राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी है. खेतान मार्केट, लंगर टोली और आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को घर से निकलने में भी काफी दिक्कत हो रही है.
सोमवार होने के कारण लोगों को ऑफिस और अपने काम पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कई इलाकों में लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे रोजमर्रा के काम भी बाधित हो रहे हैं. आपको बता दें कि पटना नगर निगम जल निकासी व्यवस्था के दावे तो करता है लेकिन बरसात के दिनों में सारे दावे खोखले साबित होते हैं.













