Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून के आगमन के साथ ही राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हो गये हैं. मौसम विभाग ने 19 जून के लिए रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा और गुमला जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं.
वही मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जून तक पूरे राज्य में भारी बारिश और 24 जून तक आंधी-तूफान की आशंका है. लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव, घरों के गिरने और बांधों का जलस्तर बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) June 19, 2025
राजधानी रांची में लगातार बारिश के कारण तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा. आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
Also Read: Bokaro Airport News: डीसी ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण, नवंबर तक होगा शुरू!
वही झारखंड के मौसम विभाग और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकलें और सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करें. अगर बारिश की रफ्तार ऐसी ही रही तो राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.



















