Patna News : जब तक आप अपनी समस्याओं के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, उनका समाधान नहीं हो सकता। स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सार्वजनिक सुविधाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं उठाएं। ये बातें जन सुराज पार्टी से कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी वंदना कुमारी ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने यह बात कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 46 के जनता फ्लैट में भ्रमण के दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए कही. बैठक में वार्ड क्षेत्र की महिलाएं एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इनमें नीतू, सरिता, किरण कुमारी, हेमा पांडे, सरोज सिन्हा, निभा झा, निर्मला देवी, रेखा देवी व पिंकी देवी, संजय कुमार, गुड्डु पांडे समेत कई लोग बैठक में शामिल हुए.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
कुम्हरार का हर घर जनसुराज अभियान के तहत वार्ड 46 व 55, भूतनाथ रोड, बहादुरपुर, हाउसिंग कॉलोनी, जनता फ्लैट, भागवत नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में हर घर को जनसुराज का विजन बता कर सदस्यता दिलाई गयी. साथ ही 11 अप्रैल को गांधी मैदान में होने वाली रैली में भाग लेने का आह्वान किया. जन सुराज शक्ति संवाद की स्थापना कर जदयू व भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को गुलाल देकर जन सुराज से जोड़ा गया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]