Bihar News: पटना के ज्ञान भवन में बुधवार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक का पात्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा और वह पार्टी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने के तौर पर उपस्थित रहेंगे ।
बीजेपी ने आज पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. इस बैठक का उद्घाटन उन्हीं को करना है और वे इसकी अध्यक्षता भी करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
इस बैठक में विधायक, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष समेत करीब 900 बीजेपी नेता मौजूद रहे. चुनावी साल होने के कारण राजनीतिक दृष्टि से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में बिहार में हुए विकास कार्यों पर चर्चा होगी और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर रणनीति बनाई जाएगी.
Also read: Bihar News: पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह के पिता की पहली बरसी पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार में सड़क, रेल, बिजली, ग्रामीण विकास, मखाना बोर्ड और जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी परियोजनाओं को चुनावी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की रणनीति बनेगी. वहीं, विपक्षी महागठबंधन द्वारा उठाए जा रहे सामाजिक न्याय और जाति जनगणना जैसे मुद्दों का मुकाबला बीजेपी अपनी ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति से करेगी.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता के बीच संदेश को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी. इसके बाद बीजेपी की रैलियां और जनसंपर्क अभियान और बढ़ने की उम्मीद है.











