Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड के पकड़ी स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गुरुवार को एक भावनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर विद्यालय परिसर में भाई बहन के स्नेह और प्रेम का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर पवित्र भाई बहन के रिश्ते को जीवंत कर दिया। बहनों ने भाइयों की आरती उतारी, साथ ही उन्हें मिठाई भी खिलाई और उनकी लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि की कामना की। वही भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल रहा और सभी छात्र छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से खिले नज़र आए।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा, “ यह केवल एक त्योहार नहीं बल्कि आपसी प्रेम, सम्मान और भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक और पारिवारिक मूल्यों का विकास होता है।
Also read: Patna News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर PK का बड़ा खुलासा
विद्यालय के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “ हमारा विद्यालय आइडियल परिवार इसलिए कहलाता है क्योंकि यहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार और संस्कृति को भी उतना ही महत्व दिया जाता है। हम अभिभावकों के सहयोग के लिए आभारी हैं और ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। उनके हाथों में बंधी राखियां ना केवल पारंपरिक बंधन का प्रतीक थी बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर गर्व की अनुभूति कर रही थी।